दुद्धी की बिटिया डॉ मुस्कान ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में दिया योगदान

दुद्धी की बिटिया डॉ मुस्कान ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में दिया योगदान

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र 

दुद्धी/सोनभद्र।आज का दिन दुद्धी मुख्यालय के लिए बड़ा गौरव पूर्ण का दिन रहा जहां मध्यम वर्गीय में पैदा हुई बिटियां एमबी बी एस की परीक्षा पूर्ण करने के उपरांत दुद्धी के महिलाओं की सेवा करने के उद्धेश से नगर पंचायत दुद्धी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बिधिवत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी के यहां योगदान दी।डॉ मुस्कान ने बताया कि मैं मध्यम वर्ग में पैदा हुई हूं तथा गरीबी को बहुत करीब से देखा हैं मेरे पिता कमल कुमार कानू व माता सुनीता कमल के विशेष सहयोग व प्रेरणा के कारण यह पद सेवा करने के लिए मिला हैं जिसका श्रेय माता पिता व अपने चाचा सहित परिजनों को दी हैं।डॉ मुस्कान ने आगे कहा कि मेरा मकसद गरीब व असहाय निर्बल व निर्धनों का सेवा करना ही हैं जिसको मैं डॉ बन कर ही कर पाना मेरे लिए सम्भव था।वहीं दूसरी तरफ डॉ मुस्कान के पिता कमल कुमार कानू व माता सुनीता कमल ने भावुक होते हुए कहे कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गौरव का दिन हैं कि मेरे बिटियां लम्बे समय से मेरे सपनों को साकार करतें हुए दुद्धी समुदायिक स्वास्थ केंद्र में सेवा करने के उद्देश्य से पदभार ग्रहण की हैं जिसके माध्यम से व गरीबों असहाय लाचार लोगों को सेवा करेगी ताकि मेरा सपना पूर्ण होगी।इस अवसर पर डॉ संजय कुमार,स्वास्थ कर्मी संदीप सिंह,डॉ मुस्कान के चाचा कृपा कानू सहित भारी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!