दामाद ने ममेरे ससुर को पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

दामाद ने ममेरे ससुर को पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

दुद्धी, सोनभद्र

थाना कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के मलदेवा गांव में दामाद द्वारा ममेरे ससुर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, वादी श्रीमती तारा देवी पत्नी स्व. उमेश एखरी निवासी ग्राम मलदेवा ने थाना दुद्धी में लिखित तहरीर दी कि उनके पति उमेश एखरी (52 वर्ष) दिनांक 23 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 11:45 बजे रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम देखने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उनकी चचेरी बहन का दामाद दारा सिंह पुत्र मुन्ना निवासी बेलछ, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उनसे किसी बात को लेकर उलझ गया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल उमेश को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में थाना कोतवाली दुद्धी पुलिस टीम ने तत्काल छानबीन शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद आरोपी दारा सिंह को दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे महादेव मंदिर बहुधा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 269/2025 धारा 115(2), 105 भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।गिरफ्तार अभियुक्त दारा सिंह पुत्र मुन्ना निवासी बेलछ (सलखन), थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 30 वर्ष तथा गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शंकर यादव, उपनिरीक्षक राम जी यादव,  हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह,  हेड कांस्टेबल विनय चंद्र भारती,  हेड कांस्टेबल लक्ष्मण शंकर यादव

 

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की विवेचना जारी है।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!