गढ़वा जिले में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गढ़वा जिले में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भाई दूज का पर्व गुरुवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.भाई दूज को लेकर सुबह से ही घरों में उत्सव का माहौल देखने को मिला.  बहनों ने अपने भाइयों के लिए व्रत रखकर उनकी दीर्घायु, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी, मिष्ठान खिलाया और रक्षा सूत्र बांधकर भाई के प्रति अपने स्नेह का इज़हार किया.  वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर स्नेह और जिम्मेदारी का वचन दिया. शहर के विभिन्न मोहल्लों सहीजना, चिनिया रोड, पुरानी बाजार, अग्रवाल मोहल्ला, कलवार मोहल्ला, गढ़ीदेवी मोहल्ला, खादी बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों में सुबह से ही बाजारों में रौनक बनी रही. नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी केसरी भी अपने आवास पर परिवार व मोहल्ले की महिलाओं के साथ समूह में पूजा अर्चना की. इस दौरान भाई दूज को लेकर मिठाई की दुकानों, पूजा सामग्री, नारियल और उपहार की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी.  बच्चों और युवाओं में भी पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला.  कई स्थानों पर महिलाओं ने समूह में पूजा-अर्चना कर पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर जिलेभर में आपसी प्रेम, भाईचारा और पारिवारिक एकता की झलक दिखाई दी.  छठ पर्व के समीप होने के कारण शहर का माहौल पूरी तरह धार्मिक और उल्लासपूर्ण रहा.भाई दूज का यह पावन पर्व गढ़वा में सिर्फ धार्मिक भावना का प्रतीक ही नहीं, बल्कि पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने वाला उत्सव बन गया।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!