घड़ा पट्टी में नाली जाम से परेशान लोगों ने अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विभा प्रकाश के नेतृत्व में दिया धरना

 घड़ा पट्टी में नाली जाम से परेशान लोगों ने अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विभा प्रकाश के नेतृत्व में दिया धरना

झारखंड सवेरा 

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के गढ़ा पट्टी मुख्य पथ पर नाली जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर आम नागरिकों ने नगर परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विभा प्रकाश के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर धरना दिया। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थानीय राहगीरों, दुकानदारों तथा आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विभा प्रकाश ने कहा कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण नालियों की नियमित सफाई नहीं होती, जिसके चलते सड़कें बदबूदार पानी से भरी रहती हैं। आगामी छठ महापर्व को देखते हुए यह स्थिति और भी चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि गढ़ा पट्टी में कई दुकानदार अपनी रोज़गार पर निर्भर हैं, वहीं कुम्हार समुदाय की महिलाएं दीया, ढकनी और मिट्टी के बर्तन बेचती हैं। छठ पर्व स्वच्छता और आस्था से जुड़ा है, ऐसे में जलजमाव व गंदगी श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक है।समाजसेवी एवं गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस समस्या की जानकारी पहले ही नगर परिषद कार्यालय, गढ़वा एस.डी.ओ. की गोपनीय शाखा तथा गढ़वा थाना को आवेदन देकर दी गई थी। थाना ने आवेदन स्वीकार किया, पर नगर परिषद में सरकारी अवकाश होने के कारण आवेदन नहीं लिया गया। फोन पर संपर्क का प्रयास भी असफल रहा।धरना की सूचना के बाद गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक वार्ता में समाधान नहीं निकल पाया, लेकिन बाद में नगर परिषद के सिटी मैनेजर संदीप कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विभा व ज्योति प्रकाश से वार्ता की। टीम ने आश्वासन दिया कि सुबह तक नाली की पूर्ण सफाई कर दी जाएगी। इसके पश्चात दोपहर लगभग 3:30 बजे धरना समाप्त किया गया।इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि धरना देना नागरिकों का अधिकार है, परंतु इसके लिए प्रशासनिक अनुमति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नालियों की जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण बढ़ रही है। छठ पर्व के बाद विशेष अभियान चलाकर नालियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!