गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की कोर कमेटी बैठक सम्पन्न

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की कोर कमेटी बैठक सम्पन्न

जनहित याचिका, संगठन विस्तार और पर्यावरण अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा

राजन दूबे को बनाया गया सदस्य्ता अभियान प्रमुख

झारखंड सवेरा यूपी 
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज केन्द्रीय कार्यालय नाकों में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश चौबे ने की, जबकि संचालन सौरभ कांत पति तिवारी ने किया।बैठक में कोर कमेटी के सदस्य पार्थ सारथी किरीट, धनंजय देव पांडेय, रमेश चौबे और राजन दूबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में आगामी प्रयागराज संगम माघ मेले मे (14 जनवरी से 14 फरवरी 2025) तक सेवा शिविर नि: शुल्क चिकित्सका भण्डारा कथा कल्पवासयों की सेवा गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हेतु सेवा ट्रस्ट की सक्रिय भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि समाज में व्याप्त जनसमस्याओं प्रकृति संरक्षण को लेकर ट्रस्ट की ओर से जनहित याचिका दायर की जाएगी, जिससे प्रशासनिक और जनजागरूकता स्तर पर ठोस समाधान निकाला जा सके।बैठक में संगठन के विस्तार और नए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर भी विचार किया गया। यह तय हुआ कि जिले और ब्लॉक स्तर पर समर्पित युवाओं को जोड़कर सेवा कार्यों का दायरा बढ़ाया जाएगा।संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके इसके लिए राजन दुबे को सदस्यता अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा “गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा, संस्कार और सद्भाव का संदेश पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।”

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!