राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण रैली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण रैली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन


सोनभद्र (झारखंड सवेरा यूपी)
गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में मिशन शक्ति (फेज-5) के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण विषय पर रैली कार्यक्रम एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नारी सम्मान और सशक्तिकरण के समर्थन में जोरदार नारे लगाए
“नारी का मान बढ़ाएंगे, देश को समर्थ बनाएंगे”,
“नारी का करो सम्मान, तभी बनेगा देश महान”,
“सशक्त होगी नारी शक्ति, तो बढ़ेगी राष्ट्र की शक्ति।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति मुख्यमंत्री द्वारा संचालित एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विभा पाण्डेय ने रैली के दौरान प्रतिभागियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें विधवा पेंशन, सरकारी आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना जैसी योजनाएं शामिल थीं। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी देकर छात्रों को समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में —
प्रथम स्थान: पूनम (B.A. V Sem) एवं नारायणी (B.Sc. V Sem)
द्वितीय स्थान: दिबा अख्तर (B.Sc. V Sem) एवं आफरीन (B.Sc. V Sem)
तृतीय स्थान: सबा (B.A. I Sem), कुलसुम (B.A. I Sem), नंदिनी (B.A. I Sem) एवं गार्गी पाण्डेय (B.Sc. III Sem) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. आलोक, डॉ. संघमित्रा, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. अंजली, डॉ. सचिन सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!