त्योहारों में सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने की वर्चुअल बैठक, गढ़वा से शामिल हुए चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा

त्योहारों में सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने की वर्चुअल बैठक, गढ़वा से शामिल हुए चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा

Oplus_16908288

झारखंड सवेरा 
गढ़वा : राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की। इस बैठक में गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बबलू पटवा भी शामिल हुए। बैठक के दौरान आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था और व्यवसायियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन और व्यवसायी समुदाय के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने सभी व्यवसायियों और आमजन से अनुरोध किया कि अपने प्रतिष्ठानों और मकानों के सामने कैमरे अवश्य लगाएँ, और यह सुनिश्चित करें कि कैमरे 24 घंटे चालू रहें। डीजीपी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि रात के समय कैमरे बंद कर दिए जाते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। अतः ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कैमरे लगातार काम करते रहें।।गढ़वा चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान व्यवसायियों सहित आम जनता से भी बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहे हैं, जिससे गढ़वा में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!