ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, घंटों जाम रहा एनएच-75 सड़क

ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, घंटों जाम रहा एनएच-75 सड़क

उमेश कुमार, रमना 

रमना थाना क्षेत्र के हरी गणेश मोड़ के समीप सोमवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान रमना निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर सोनी उर्फ बबलू सोनी की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, संगीता अपनी एक परिचिता महिला के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान गढ़वा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से संगीता ट्रक के बीच वाले पहिए में फंस गई और करीब सौ फीट तक घसीटती चली गई। घटना इतनी भीषण थी कि उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को शहीद भगत सिंह चौक के समीप छोड़कर फरार हो गया, जबकि खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के बाद एनएच-75 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आकाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन उचित मुआवजा और गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सोनी, अनुज चंद्रवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। वहीं, एसडीओ प्रभाकर मृधा, सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने स्वजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। शाम करीब छह बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।
3 घंटा के बाद यातायात शुरू हुई सामान्य वहां चलने लगी
पटरियों पर वाहनों की अवैध पार्किंग से बढ़ रहा हादसों का खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-75 पर हरी गणेश मोड़ के आसपास चारपहिया वाहन और ऑटो की अवैध पार्किंग आम बात हो गई है। सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण राहगीरों को अक्सर कठिनाई होती है। संगीता भी घटना के समय खड़े ऑटो के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!