मालिया नदी के तेज बहाव से टूटा संपर्क मार्ग, किसानों की धान फसल बहकर हुई बर्बाद 

विंढमगंज सोनभद्र 

स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में जोरूखाड़ से महुअरिया सुईचट्टान को जोड़ने वाला पीसीसी संपर्क मार्ग मालिया नदी के तेज पानी के बहाव में टूट गया। बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया है, जिससे गांवों के बीच यातायात पूर्णतः बाधित हो गया है। फुलवार, जोरूखाड़ और महुअरिया के लोगों को बाजार, स्कूल और अस्पताल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पानी के तेज बहाव से नदी किनारे स्थित खेतों का बड़ा हिस्सा भी कट गया। कई एकड़ में खड़ी धान की फसल पानी में बहकर नष्ट हो गई। किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से रोपाई की थी, लेकिन अब सारी मेहनत पर पानी फिर गया।फुलवार गांव के किसान संतोष कुमार यादव ने बताया कि “नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही घंटों में पूरा खेत पानी में समा गया। मिट्टी कटकर बह जाने से अब दोबारा खेती करना भी मुश्किल हो जाएगा।” इसी तरह किसान विनोद राय ने कहा कि “फसल के साथ-साथ सड़क टूटने से अब हम अपने उत्पाद या जरूरत की चीजें बाजार तक नहीं ले जा पा रहे हैं, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।”घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “नदी के तेज प्रवाह से सड़क और किसानों दोनों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन को तत्काल इस मार्ग की मरम्मत करानी चाहिए एवं प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।”ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से जल्द सर्वे कर क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने और राहत राशि जारी करने की मांग की है।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!