सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने किया दुद्धी थाना का निरीक्षण

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने किया दुद्धी थाना का निरीक्षण

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र 

दुद्धी: शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों का संधारण, महिला शिकायत रजिस्टर, लंबित प्रकरणों की स्थिति, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली, सीसीटीएनएस प्रणाली तथा कर्मियों की उपस्थिति आदि का विस्तृत अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला थाने पर उपस्थित महिला उपनिरीक्षक एवं अन्य स्टाफ से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिला संबंधित अपराधों की विवेचनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!