रमना के गोविंद और सुंदर बांध का तटबंध टूटने सें फसले हुई बर्बाद
उमेश कुमार, रमना
रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत स्थित गोविंद बांध व सुंदर बांध का तटबंध शुक्रवार की देर रात भारी बारिश के कारण टूट गया। तटबंध टूटने से आसपास के किसानों की करीब तीस से पैतीस एकड़ में लगी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में मिट्टी और बालू भर गए। प्रभावित किसानों में लखन सिंह, लव कुमार सिंह, संजय सिंह, निर्मल सिंह, प्रभु बिहार, अकलू राम, संजय राम, राजू सिंह, राम प्रीति यादव, राम विनय सिंह, अजय यादव सहित दो दर्जन से अधिक किसान शामिल हैं।शुक्रवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण पहले से कमजोर गोविंद बांध का पश्चिमी तटबंध पानी के दबाव में टूट गया। अगर पूर्वी तटबंध क्षतिग्रस्त होता तो जान-माल का व्यापक हो नुकसान था। तटबंध टूटने के बाद बांध का पानी सीधा गम्हरिया बस्ती में प्रवेश कर जाता। लेकिन पश्चिमी तटबंध टूटने के कारण निकलने वाला पानी अलग-अलग दिशाओं में बंटकर कजरी नदी में चला गया। इससे नुक्सान तो टली, लेकिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई।गोविंद बांध के तटबंध क्षतिग्रस्त होने के बाद तेज रफ्तार में निकला पानी सुंदर बांध के तटबंध को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एक साथ दो बड़े बांधों के पानी कजरी नदी में गिरने के बाद कजरी नदी भी पूरे उफान है। सीओ सह बीडीओं विकास पांडेय ने बताया कि गम्हरिया में बांध के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को मरम्मती के लिए पत्राचार किया गया है तथा प्रभावित किसानों के नुकसान का आकलन लिया जा रहा है।







