नगर ऊंटारी में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर, 14 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह
जितेंद्र सिंह, गढ़वा
गढ़वा : जिले के नगर ऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना और समय रहते आंखों के रोग की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करना था। नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 32 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान चिकित्सकों ने 14 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया। उन सभी का ऑपरेशन 8 अक्टूबर को गढ़वा के चिरौंजिया मोड स्थित राधिका नेत्रालय में किया जाएगा। मौके पर मौजूद नेत्र चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद एक सामान्य लेकिन गंभीर नेत्र रोग है, जिसका समय पर इलाज न कराने पर आंखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लक्षण दिखने पर विलंब न करें और तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। डॉ. कुमार ने कहा कि ऑपरेशन के माध्यम से मोतियाबिंद का सफल इलाज संभव है और इससे मरीजों की आंखों की रोशनी सुरक्षित रखी जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल के कर्मचारी एवं कई स्थानीय लोग मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले में अंधेपन की समस्या को कम किया जा सके।
शिविर में स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल के कर्मचारी एवं कई स्थानीय लोग मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले में अंधेपन की समस्या को कम किया जा सके।







