चेकिंग अभियान के तहत बभनी पुलिस ने की करवाई
झारखंड सवेरा यूपी
बभनी ( सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में दिन सोमवार को बभनी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और चार वाहनों का चालान करने के साथ एक वाहन की काली फिल्म भी उतरवाया और विधायक लिखी वाहन का पास हटवाया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है और यह चेकिंग अभियान क्रमवार चलता रहेगा।उन्होंने बताया कि आज दिन सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक काली फिल्म लगे शीशे हटवाए गए और साथ ही चार वाहनों का चालान किया गया साथ में एक विधायक पास लिखे वहां में से पास हटवाया गया ।यह चेकिंग अभियान में संदिग्ध गाड़िया की भी धर पकड़ की जा रही है जिससे कि कोई समाज विरोधी गतिविधि क्षेत्र में न हो सके इसके लिए जगह जगह पर निगरानी की जा रही है लोगो से अपील भी किया कि किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि मिले तो तुरंत बभनी पुलिस को सूचना दे बभनी पुलिस मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करेगी।







