बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लिलासी,सोनभद्र
स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुपा चूआ के करिवा लेवा के मनरेगा मजदूरों ने पिछले साल नवंबर दिसंबर किए गए मनरेगा कार्य का तीन दर्जन से ज्यादा मजदूरों का एक हफ्ते का मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित हो शुक्रवार को प्रदर्शन किया और मजदूरी भुगतान की मांग उठाई प्रदर्शन करने वाले मजदूरों का कहना है कि हम लोग घुप जाड़े में कड़ी मेहनत कर मिट्टी कार्य में मजदूरी किया और मस्टरोल भरवा कर भुगतान का इंतजार करते रहे। लेकिन भुगतान खाते में नहीं आया।जबकि उसके बाद जो काम हुआ उसका भुगतान आ गया है। रघुनाथ,राम औतार ,राम लखन, सोमारु,राजमानिया,गुलपति, पूनम, संगीता, रामा,चंद्रिका,जमुनी आदि ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से समतली करण का कार्य कराया गया था ।आखिर बाद में किए कार्य का पैसा आ गया और उसी हफ्ते का पैसा बकाया क्यों कर नहीं मिल रहा है।प्रदर्शन कारियो ने बताया कि रोजगार सेवक एक बार ग्रुप में सूचना दिया कि आप लोगों का पैसा आ गया है बैंक में पता कर ले हम मजदूर भागे भागे बैंक गए तो पता चला कि भुगतान आया ही नहीं है। मामले की लेकर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि केवल एक सप्ताह की मजदूरी का भुगतान लगभग दर्जन भर गांव के मजदूरों का बकाया है शासन को पत्र गया है।आते ही मजदूरों के खाते में भुगतान भेज दिया जाएगा।







