उदय शंकर दूबे को रीजनल उपाध्यक्ष बनने पर गढ़वा चेम्बर ने दी बधाई

उदय शंकर दूबे को रीजनल उपाध्यक्ष बनने पर गढ़वा चेम्बर ने दी बधाई

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में एक बार फिर उदय शंकर दूबे निर्विरोध रीजनल उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उनके चयन पर गढ़वा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष बबलू पटवा सहित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।बबलू पटवा ने कहा कि उदय शंकर दूबे हमेशा व्यवसायियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें लगातार पुनः निर्वाचित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि उदय शंकर दूबे इस वर्ष भी गढ़वा के व्यवसायियों की आवाज़ झारखंड चेम्बर में मजबूती से उठाएँगे।पटवा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य महेता को भी बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में झारखंड चेम्बर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा चेम्बर हर स्तर पर संगठन को सहयोग देगा और आने वाले समय में झारखंड चेम्बर की टीम का गढ़वा में स्वागत भी किया जाएगा। गढ़वा चेंबर के शुभकामना संदेश पर उदय शंकर दूबे ने कहा कि गढ़वा चेम्बर उनका अपना परिवार है। उन्होंने बबलू पटवा की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गढ़वा के व्यवसायी संगठित और सक्रिय हैं।कार्यक्रम में अलख नाथ पांडे, नन्द कुमार गुप्ता, डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र सिंह, पंचम सोनी, पूनम बंसल, राकेश पाल, ज्योति प्रकाश, मनीष केशरी, डॉ. पतेश्वरी बलि, विनोद धानसवाल, सोनू केशरी, अजय कमलापुरी, उपास्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!