सोनभद्र के शुभम सोनी को SDGS टीम इंडिया से नया दायित्व, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का मान
उपेंद्र तिवारी,सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के स्काउट गाइड के युवा समिति अध्यक्ष एवं जिला आईटी कोऑर्डिनेटर शुभम कुमार सोनी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर यूथ लेट एक्शन एंड क्लाइमेट चेंज व राज्य स्तर पर ग्रीन स्किल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी निभा रहे शुभम को अब SDGS टीम इंडिया की ओर से एक और अहम दायित्व सौंपा गया है।इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने न सिर्फ सोनभद्र बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनके चयन से भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत जनपद की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर और भी मजबूत हुई है।शुभम के चयन की घोषणा भारत स्काउट गाइड इंडिया के शीर्ष पदाधिकारियों ने की, जिनमें डायरेक्टर दर्शना पावस्कर, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमर बी. छात्री, बॉय एंड गर्ल प्रोग्राम डायरेक्टर अरुप सरकार, असिस्टेंट डायरेक्टर अनलेन्द्र शर्मा, नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रीन स्किल बबलू गोस्वामी सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल रहे। वहीं राज्य स्तर से प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार, राज्य सचिव आनंद सिंह रावत, SOC नौसाद अली सिद्दीकी, SOC रविदरकोर सोखी सहित जिला कमिटी के सहयोग से शुभम का नाम चयनित किया गया।इस उपलब्धि पर पूरे सोनभद्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के स्काउट गाइड संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने शुभम को बधाई देते हुए गर्व महसूस किया। स्काउट कमिश्नर सत्यनारायण कन्नौजिया, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सुनील कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने शुभम की इस सफलता को प्रेरणादायक बताया।अब शुभम सोनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्काउट गाइड संगठन के साथ-साथ सोनभद्र जिले का भी नाम रोशन करेंगे।







