“वर्ल्ड फार्मेसी डे ” राम नगीना फार्मेसी कॉलेज मझौली,दुद्धी मे मनाया गया

“वर्ल्ड फार्मेसी डे ” राम नगीना फार्मेसी कॉलेज मझौली,दुद्धी मे मनाया गया

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र  : वर्ल्ड फार्मेसी डे पर राम नगीना फार्मेसी कॉलेज कार्यक्रम मझौली दुद्धी में वर्ल्ड फार्मेसी डे धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओ द्वारा छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी प्रदान कराई गई। मुख्य अतिथि को पुष्प गुक्ष देखकर व केक काटकर वर्ल्ड फार्मेसी डे मनाया गया । मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी, राम नगीना फार्मेसी संस्था के संरक्षक उपेंद्र यादव , प्रधानाचार्य डॉ. सिशांत राव व प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक कुमारशिक्षक द्वारा किया गया। इस मौके पर अमीना नसरीन , सुभागी अग्रहरी , विवेकानंद, पूजा तिवारी, आराधना,मंजू,उर्मिला,सलोनी, शशिकांत यादव, विपिन यादव अन्य अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे ।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!