उर्मिला पाण्डेय बनीं एसपीडी काॅलेज शासी निकाय की सचिव, कर्मियों में हर्ष
झारखंड सवेरा
गढ़वा : सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज के शासी निकाय की बैठक बुधवार को अनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय में संपन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष के रुप में अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा का चयन किया गया तथा महाविद्यालय के सचिव के रुप में दानदाता उर्मिला पाण्डेय का चयन सर्वसम्मति से किया गया। श्रीमती पाण्डेय को महाविद्यालय शासी निकाय का सचिव बनाए जाने पर महाविद्यालय कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।बैठक में शासी निकाय के अध्यक्ष सह अनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार, सचिव उर्मिला पाण्डेय, प्रभारी प्राचार्य डा. हिमांशु भूषण जारुहार, शिक्षाविद् डा. रमेश चंचल, महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. अखिलेश कुमार पाठक मुख्य रुप से उपस्थित थे। बैठक के बाद महाविद्यालय कर्मियों ने कहा कि एसपीडी काॅलेज गढ़वा जिले का ख्याति प्राप्त डिग्री महाविद्यालय है। शासी निकाय के नवनियुक्त सचिव उर्मिला पाण्डेय को सचिव बनाए जाने के बाद इनके निर्देशन में काॅलेज उत्तरोत्तर विकास करेगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में डा. अरुण कुमार तिवारी, प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, प्रो. निकलेश चैबे, डा. बिनोद कुमार द्विवेदी, प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा, डा. सत्यदेव पाण्डेय, प्रो. भरत उपाध्याय, प्रो. परवेज आलम, प्रो. अजय सिंह, प्रो. आशीष पाण्डेय, प्रो. रामाशीष उपाध्याय, रामानंद उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, अखिलेश कुमार तिवारी, अखिलानंद तिवारी, सचिन चैबे, पंकज पाण्डेय, सुधीर पाठक, जगदीश मांझी, मनोहर राम आदि के नाम शामिल हैं।







