हाथीनाला थाना क्षेत्र जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्प
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी सोनभद्र,(उपेंद्र तिवारी)
हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा मोड़ से करीब 50 मीटर दूरी पर दुद्धी मार्ग स्थित जंगल में बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई तथा इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही हाथीनाला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है तथा पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनसान इलाके में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।







