सोनांचल इण्टर कॉलेज में “मिशन शक्ति 5” अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम

 सोनांचल इण्टर कॉलेज में “मिशन शक्ति 5” अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सन्तु सरोज द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति 5” अभियान के तहत मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे सोनांचल इण्टर कॉलेज दुद्धी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। साथ ही, 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के उपायों, 1930 साइबर क्राइम से सुरक्षा, महिला संबंधी कानूनों की जानकारी, तथा उत्पीड़न की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया ।इस मौके पर सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, प्रिंसिपल व शिक्षक समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!