गढ़वा में कौशिक हेल्थ केयर सेंटर का पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

गढ़वा में कौशिक हेल्थ केयर सेंटर का पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

 झारखंड सवेरा 
गढ़वा : शहर के दीपवां मोहल्ला स्थित कौशिक हेल्थ केयर का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होना आमजन के लिए बड़ी राहत है. इससे लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से लाभ मिलेगा. अस्पताल के संचालक श्रीराम धर दुबे एवं जयराम धर दुबे ने बताया कि यहां नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ इकबाल अंसारी एवं एमडी जेनरल फिजिशियन डॉ शैलेश कुमार मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे, जहां डॉ इकबाल के द्वारा कान, गला और नाक से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा. इनमें कान का बहना, पर्दे में छेद, बार-बार चक्कर आना, कान में सीटी जैसी आवाज आना, गले का दर्द, टॉन्सिल का बढ़ना, आवाज में बदलाव, थायरॉइड संबंधी बीमारी, साइनस, नाक की हड्डी टेढ़ा होना आदि बिमारियों को ईलाज होगा. उन्होंने बताया कि मरीज अधिक जानकारी या परामर्श के लिए सदर अस्पताल के सामने कौशिक मेडिकल हॉल से संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. मोहम्मद इकबाल, डॉ. मुन्ना अंसारी, डॉ. आर. रतन प्रिया, सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह, जनेश्वर द्विवेदी, अखिलेश्वर नारायण धर दुबे, अमरेश धर दुबे, बुधन पाल, नारद तिवारी, झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम, फुजैल अहमद, चंदन जायसवाल, राजा सिंह, प्रियम सिंह, संतोष सिंह, विनीत दुबे, सूरज पांडेय,दीपक कुमार, नित्यानंद पाठक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!