सामाजिक बदलाव की ओर आगे बढ़ रहा है रौनियार समाज

सामाजिक बदलाव की ओर आगे बढ़ रहा है रौनियार समाज

आशुतोष, विशुनपुरा 

विशुनपुरा: प्रखंड में इन दिनों सामाजिक बदलाव की नींव रखी जा रही है. रौनियार समाज के सदस्य चाय पार्टी के बहाने समाज के अंदर व्याप्त बुराई और समस्याओं को चर्चा के बदौलत सलटा रहे हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पीछे रह रहे लोगों को भी समाज साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. बताया जाता है कि हर हफ्ते रविवार को रौनियार समाज के सदस्यों की बैठक होती है. बैठक में समाज के प्रबुद्ध लोग भी शामिल होते हैं. उसी दौरान आयोजित चाय पार्टी में समाज की समस्याओं पर भी चर्चा कर उसके समाधान का रास्ता निकाला जाता है. आम तौर पर घरेलू विवाद को थाना तक पहुंचने से पहले ही आपसी सहमति से सुलझा दिया जाता है. उसी दौरान अगले हफ्ते किसके दरवाजे पर बैठक और चाय पार्टी होगी यह तय कर लिया जाता है. समाज की बैठक इतनी लोकप्रिय हो रही है कि लोग स्वेच्छा से बैठक और चाय पार्टी के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं. चाय पर चर्चा की नींव एक वर्ष पहले रखी गई थी. बताया गया कि मुख्यालय निवासी एक परिवार की बेटी की शादी में न सिर्फ आर्थिक मदद की बल्कि शादी के लिए जरूरी सामान भी दिए गए.वहीं मुख्यालय के एक बृद्ध की समाज की ओर से उक्त परिवार पर भी लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वृद्ध को किसी तरह की दिक्कत न हो. रौनियार समाज के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाष गुप्ता, संरक्षक विनोद प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता बताते हैं कि समाज में आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ रहे लोगों को भी मदद की जाएगी. उक्त काम में मुरली गुप्ता, उपाध्यक्ष माणिक गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद, उपेंद्र गुप्ता, उमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित कई अन्य लोग समाज के इस काम में हाथ बंटा रहे हैं.

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!