निशुल्क शिविर में 13 लोगो के हड्डी की डेंसिटी जांच की गई
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के नामधारी कॉलेज के समीप स्थित प्रियदर्शिनी अस्पताल में निशुल्क हड्डी की डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 13 मरीजों की हड्डी की डेंसिटी की जांच की गई. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया और उनकी समस्याओं का समाधान बताया. अस्पताल के संचालक और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एनके रजक ने मरीजों की जांच की और उनके इलाज के लिए उचित सलाह दी. डॉ रजक ने बताया कि हड्डियों की समस्या आज के दौर में तेजी से बढ़ रही है, खासकर बुजुर्गों और कामकाजी लोगों में. हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को सही समय पर इलाज उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से बड़े अस्पतालों में नहीं जा पाते. डॉ रजक ने कहा कि अस्पताल में हर रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को न केवल मुफ्त जांच और परामर्श दिया जाता है, बल्कि उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जाता है.
क्या है हड्डी डेंसिटी की जांच
शिविर डॉ रजक ने बताया कि हड्डी की जांच डेंसिटी या अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) परीक्षण यह मापता है कि आपकी हड्डियों में कितना कैल्शियम और अन्य खनिज हैं, जो हड्डियों की मजबूती और फ्रैक्चर के जोखिम को निर्धारित करता है. यह डीएक्सए स्कैन द्वारा किया जाता है, जो हड्डियों की घनत्व मापने के लिए कम-खुराक वाले एक्स-रे का उपयोग करता है. कम घनत्व ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का पतला होना) का संकेत देता है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। यह हड्डियों के पतले होने और फ्रैक्चर के जोखिम का पता लगाने में मदद करता है, खासकर जब हड्डी का घनत्व कम होने लगता है. उन्होंने कहा कि यह कुछ चिकित्सीय स्थितियों या दवाओं के कारण होने वाले हड्डी के नुकसान की निगरानी के लिए उपयोगी है. इस अवसर पर डॉक्टर एनके रजक, विजय राम, बलराज राम, लाल बहादुर मेहता, अभय पांडेय, मुकेश उरांव, नागेंद्र उरांव, हिमांशु गुप्ता, शांति नगेसिया, आकांक्षा कुमारी, चंद्रमणि केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.







