टीम दौलत ने जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान कर जान बचाई

टीम दौलत ने जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान कर जान बचाई

झारखंड सवेरा

गढ़वा : मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इसी भावना को चरितार्थ करते हुए टीम दौलत के सलाहकार एवं निवर्तमान पार्षद उमेश मेहता ने रविवार को एक जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया। समय पर रक्त मिलने से महिला का इलाज संभव हो पाया और परिजनों ने राहत की सांस ली।रक्तदान के इस अवसर पर दौलत सोनी, पूर्व मुखिया अरुण दुबे, सुनील गुप्ता और रवि शंकर शुक्ला मौजूद रहे। सभी ने उमेश मेहता के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जब-जब ऐसी मानवीय पहल होती है, तब-तब लोगों का विश्वास और मजबूत होता है।उपस्थित लोगों ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल किसी की जान बचाता है बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना का संदेश भी देता है। उमेश मेहता ने भी अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को अस्पतालों में रक्त के अभाव से जूझना न पड़े।गौरतलब है कि उमेश मेहता सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद में हमेशा आगे रहते हैं। उनके इस योगदान से टीम दौलत के सदस्य भी प्रेरित होते रहे हैं। इस मौके पर माहौल पूरी तरह सेवा और संवेदना से भरा हुआ था।

news portal development company in india
error: Content is protected !!