शिक्षकों को विशेष योगदान को लेकर सम्मानित किया गया

शिक्षकों को विशेष योगदान को लेकर सम्मानित किया गया

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : सोमवार को प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल मे बच्चों को कामयाबी के बुलंदियों पर पहुंचाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्यालय के समस्त अध्यापक /अध्यापिकाओं को चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन, डॉ संजय कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा वस्त्र पेन आदि भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों मे विद्यालय के मैनेजर जावेद अहमद , प्रिंसिपल रेशमा शुब्बा, सुशांत क्षेत्री, यशस्वी कपूर, सुप्रिया गुप्ता , बलवंत यादव ,सबेस्टिन शुब्बा, तरन्नुम खान आदि मौजूद रहें । इस मौके पर कार्यक्रम मे उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने अपने उद्बोधन मे शिक्षकों का गुणगान करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन मे शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक के बगैर कामयाबी के शिखर पर पहुंचना असंभव है,इसलिए हम सभी को शिक्षकों का आदर सम्मान करना चाहिए। उन्होने कार्यक्रम का संयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई ज्ञापित किया। जबकि संचालन प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा किया गया।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!