राधिका नेत्रालय में हुआ 35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट की संयुक्त पहल
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में रविवार को लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 35 मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे उन्हें नई रोशनी मिली।लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष ला. डॉ. असजद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक क्लब और ट्रस्ट के सहयोग से 300 से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से उचित इलाज नहीं करा पाते। डॉ. अंसारी ने यह भी बताया कि “हर हफ्ते नियमित रूप से ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि ग्रामीण और गरीब तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच सकें।”कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं राधिका नेत्रालय के संस्थापक ला. सुशील कुमार ने बताया कि इस शिविर से ऐसे मरीजों को विशेष लाभ मिलता है जिनकी रोशनी धुंधली हो चुकी है, लेकिन वे महंगे इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “समाज के वंचित वर्ग के लिए यह शिविर उम्मीद की नई किरण है।गौरतलब है कि लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम केवल नेत्र संबंधी शिविर ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान से जुड़े कई कार्य करता आ रहा है। समाज सेवा के इन प्रयासों के लिए पिछले महीने क्लब को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे। ऑपरेशन के बाद मरीजों ने राहत महसूस की और आयोजन के लिए क्लब और ट्रस्ट को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला. डॉ. असजद अंसारी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ला. सुशील कुमार, ला. उमेश अग्रवाल समेत क्लब के कई सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।