नि:शुल्क शिविर में मोतियाबिंद के 34 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

नि:शुल्क शिविर में मोतियाबिंद के 34 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  जिला अंधापन नियंत्रण समिति (डीबीसीएस) और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 34 जरूरतमंद मरीजों का सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया. मरीजों को ऑपरेशन, दवाइयां व लेंस की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गयी. शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से मरीज पहुंचे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि राधिका नेत्रालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है. तकनीकी संसाधनों और कुशल टीम के सहयोग से यहां नेत्र रोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे जिले के दूर-दराज के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. डॉ कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद बुजुर्गों में दृष्टि हानि का एक आम कारण है, लेकिन समय पर जांच और इलाज से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. आंखों में धुंधलापन, झिल्ली जैसा दिखना या रोशनी कम महसूस होने पर तुरंत जांच कराकर समय पर ऑपरेशन करायें. शिविर के दौरान मरीजों की प्रारंभिक जांच, ऑपरेशन और भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट व समिति ने की थी.सुशील ने बताया कि मार्च से अब तक 385 मोतियाबिंद के

news portal development company in india
error: Content is protected !!