राधिका नेत्रालय में 6 अगस्त को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में आगामी बुधवार, 6 अगस्त 2025 को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा, जो आर्थिक कारणों से नेत्र उपचार नहीं करवा पाते हैं।राधिका नेत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंदों का मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के दौरान पंजीकरण, जांच, ऑपरेशन एवं दवा वितरण की पूरी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। नेत्रालय के संस्थापक नेत्र रोग चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि यह सेवा समाज के कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है और इसका उद्देश्य नेत्रहीनों को पुनः दृष्टि प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।शिविर में भाग लेने के इच्छुक मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे 6 अगस्त की सुबह निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचें और अपना पंजीकरण करवाएं। प्राथमिक जांच के बाद ही ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा।राधिका नेत्रालय प्रबंधन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के मोतियाबिंद से ग्रसित जरूरतमंदों को इस शिविर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।







