ओबीसी को 52 फीसदी हिस्सेदारी चाहिए : अमर प्रसाद

ओबीसी को 52 फीसदी हिस्सेदारी चाहिए : अमर प्रसाद

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा लगातार ओबीसी को 52 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कांडी प्रखंड के चटनिया गांव में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मंच के केंद्रीय सदस्य अमर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के समस्त आर्थिक गतिविधियों तथा सेना के उच्च पदों, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति, सड़क भवन निर्माण के ठेकों में, सप्लाई, डीलरशिप, आउटसोर्सिंग- परिवहन, पार्किंग, मीडिया, यूनिवर्सिटी, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद आदि में जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी चाहिए. साथ ही कहा कि आज की स्थिति में ओबीसी समाज की हकदारी हर क्षेत्र में जरूरी है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो खेल का क्षेत्र हो ओबीसी के लोग हर जगह आगे आए और बढ़ चढ़कर हर क्षेत्र में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि ओबीसी को बिहार में 30 प्रतिशत आरक्षण है. लेकिन झारखंड में मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण है. हमें झारखंड में जनसंख्या के अनुसार आरक्षण चाहिए. राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति का -आरक्षण आबादी के अनुपात में 10 प्रतिशत व 26 प्रतिशत है. वहीं अगड़ी जाति को भी आरक्षण अपनी आबादी से ज्यादा 10 प्रतिशत दिया गया है. मौके पर मंच के कई सदस्य व ग्रामीण्र उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!