दुद्धी विधायक विजय सिंह ने ली पद व गोपनीयता की शपथ , स्पीकर सतीश महाना ने दिलाई शपथ

दुद्धी विधायक विजय सिंह ने ली पद व गोपनीयता की शपथ , स्पीकर सतीश महाना ने दिलाई शपथ

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी संवाददाता विधान सभा 403 दुद्धी के नवनिर्वाचित सपा विधायक विजय सिंह गोंड ने आज सोमवार को लखनऊ में पद व गोपनीयता की शपथ ली।  स्पीकर सतीश महाना ने दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड़ सहित लखनऊ पूर्वी के बीजेपी के नवनिर्वचित विधायक ओपी श्रीवास्तव,बलरामपुर के गैसड़ी सीट के सपा के विधायक राकेश यादव ,ददरौल सीट से बीजेपी विधायक अरविंद सिंह को बारी बारी से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ दिलाने का कार्यक्रम विधान सभा मे स्पीकर के कक्ष में सम्पन्न हुआ। बता दे कि जून माह में लोकसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश के चार विधान सभा सीटो पर उपचुनाव सम्पन्न हुआ था जिसमें दो सीटें बीजेपी के व दो सीटें सपा की झोली में आई थी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!