मंत्री मिथिलेश ने किया चिनिया प्रखंड का दौरा, शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात।

मंत्री मिथिलेश ने किया चिनिया प्रखंड का दौरा, शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात

 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चिनीया प्रखंड क्षेत्र के कइ गांव का दौरा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना जताई है । सर्वप्रथम मंत्री मिथिलेश ने रणपुरा गांव के टोला शिरालेटा मे पहुंच कर मृतक अर्जुन सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह के पूरे परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया व परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी गई, बिदीत हो कि अर्जुन सिंह की आकस्मिक मृत्यु बीते हफ्ते हो गई थी। उसके बाद रणपुरा गांव निवासी सह झामुमो पंचायत अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह जिनकी मृत्यु बीते दीनों दीनो बीमारी से ग्रस्त रांची इलाज कराने ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी, उनके घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद देने की बात कही व आर्थिक सहायता दिए । इसके बाद मंत्री मिथलेश ने बेता पंचायत के परसुखाड़ गांव के विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति को जानते हुए शिक्षकों को विद्यालय में बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्णव शिक्षा देने की बात कही। व स्थानीय लोगों से भी बात कर लोगों के दुख दर्द को सुना, व उनके समस्याओं को निदान करने की बात कही। उसके बाद मंत्री मिथिलेश ने बेसरी, तुरी मुंडा, बेता बाजार, सीदे पाल्हे, कुम्हिया खाड, इत्यादि गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछते हुए उनकी समस्याओ को सुना एवं उसे दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में आज हर तरफ विकास हो रहा है। सरकार की कई ऐसी छोटी बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं सीधे अंतिम लोगों तक पहुंच रही है, जो यह विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है,मंत्री ने कहा कि मै झूठ व फरेब की राजनीति नहीं करता हूं। सच्चे मन से जनता की सेवा करता हूं। यही कारण है कि आज पूरे गढ़वा रंका विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर विकास की किरण दिखाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता झूठे एवं फरेब लोगों से सावधान रहे । इस मौके पर झामुमो के गढ़वा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, सचिव मनोज ठाकुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौबे, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मंगरु सिंह खरवार, रामसागर यादव, गंगेश्वर सिंह, बेलाल अंसारी, बंशीधर यादव, दयानंद राम, सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!