टीपर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
झारखंड सवेरा यूपी
विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा में दोपहर लगभग एक बजे अनियंत्रित टिपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस सीएचसी पहुंची और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है । सूचित विधिक कार्यवाही में जुटे हुए हैं।बाइक सवार भगत 23 पुत्र जब्बर व मुकेश 22 पुत्र दिनेश दोनों निवासी कृष्णा मंदिर के पीछे रेनुकूट ।दोनों झारखंड नगर की ओर जा रहे थे।दोनों रेफर कर दिया।टीपर फरार है ।







