रमना के सिलीदाग में युवती ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान

रमना के सिलीदाग में युवती ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान

झारखंड सवेरा 

रमना :  शनिवार को सिलीदाग पंचायत निवासी दुःख हरण राम की 21 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गत वर्ष पूर्व ही दुःख हरन राम की पत्नी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी थी अभी उस दुःख को भूल भी नहीं पाए थे की बेटी की असमय मृत्यु से दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा। पिता पुत्री की शादी के लिए वर तलाश रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था शादी की डोली के जगह पुत्री की अर्थी को कंधा देना पड़ेगा ।घटना की सुचना गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी सभी के जुबां पर बस एक ही बात था ,की आजकल के युवा आखिर आत्महत्या क्यों कर रहे हैं अपने मन की समस्या परिजनों, दोस्तों और परिचितो को क्यों नहीं बताते, क्या आत्महत्या ही किसी भी समस्या का समाधान है। जानकारी के अनुसार मृतका अपने बड़ी बहन के साथ घर पर थी एक भाई बाहर कमाने गया था , दूरसा भाई गत दिन ही ससुराल में और पिता जी रिस्तेदार के यहां गये थे।मृतका दिन में अपने घर के कामकाज कर रात्री दस-ग्यारह बजे सोयी। शनिवार की सुबह में सात-आठ बजे तक ज़ब ज्योति (छोटी )कमरे से बाहर नहीं निकली तो बड़ी बहन ने कमरे में जाकर देखा तो पाया की ज्योति पंखे से लटकी हुयी हैं। इसकी जानकारी अपने पिता भाई को दी।घटना की जनकारी पा कर रमना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना के समय मृतका के पिता घर नहीं थे तो परिजनों ने थाना प्रभारी आकाश कुमार से आग्रह किया की मृतिका के पिता को आ जाने दीजिये उसके बाद आगे की करवाई किया जाय इस बात को थाना प्रभारी मान गये।रविवार के सुबह दुःखरन राम आये तो पुलिस ने शव का अंत्यपरिक्षण हेतु उचित मार्ग अभिरक्षा में गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। अंत्यपरिक्षण के बाद ज्योति उर्फ छोटी का शव उठते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगिन हो गया। शव का अंतिम संस्कार गड़गड़वा स्थित समसान घाट पर किया गया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!