रमना थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ी
झारखंड सवेरा
रमना : इस क्षेत्र में चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं, गत माह पूर्व गोपाल मेडिकल दुकान में चोरी , प्लस टू उच्च विद्यालय में सीसी टीवी कैमरे की चोरी और अब बुल्का पंचायत अंतर्गत बरहिया स्थित बीएसएनएल टावर से 100 ए.एच. का बैटरी चोरी हो गयी।फिल्ड इंजीनियर अरविन्द कुमार द्वारा इसकी सुचना रमना थाना को डी गयी हैं।जानकारीनुसार 15/11 को ग्रामीणों द्वारा सुचना दी गयी की बीएसएनएल का पॉवर डाउन है, इसकी जाँच 22/11को की गयी तो पता चला की बैटरी बैंक का ताला टुटा हुआ है और एक बैटरी गायब है, फिल्ड इंजीनियर द्वारा अपने स्तर से जाँच पड़ताल किया गया लेकिन पता नहीं चला थक हार कर इसकी सुचना थाना को 29/11को दी गयी ।बढ़ती ठण्ड नें चोरो का मौज कर दिया है, ग्रामीण क्षेत्रो में शाम ढलते ही शान्नाटा हो जाता है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिमेष शान्तिकारी बताये की घटना की लिखित सुचना मिली है प्राथमिकी दर्च कर जाँच पड़ताल जारी