जल में खड़े होकर राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी संग उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

जल में खड़े होकर राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी संग उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र

उगते सूर्य को अर्ध्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन
डाला (सोनभद्र)छठ महापर्व के चौथे दिन मंगलवार को समापन दिवस में क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ उनकी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ समेत आस्थापूर्वक भक्ति कर निर्जला उपवास रखने वालों ने उगते सूर्य को विधि-विधान से अर्ध्य देकर प्रसाद वितरण किया।
स्थानीय नगर के कुरदहंवा ,काली मंदिर,डाला चढ़ाई,कोलान बस्ती,छठ घाटों समेत बाड़ी सोन नदी,गुरमुरा,कोटा आदि छठ घाटों पर सुबह से श्रद्धा का भाव मेले में तब्दील हो गया अधिक से अधिक लोग एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से छठ महापर्व का उत्सव मनाया गया। मान्यता अनुसार गाय के दूध गंगाजल से जल में खड़े होकर सूर्य की आराधना कर रही व्रतियों ने सूर्य उगते ही भगवान भास्कर की अमर कृति को प्रणाम करते हुए वर्ष भर सुख समृद्धि और पारिवारिक सुरक्षा की कामना करते हुए जल देकर व्रत का पारायण किया अगले वर्ष पुनः छठ मैया के पूजन का संकल्प लेकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार की शाम हुई तेज बारिश के कारण छठ घाटों पर आयोजित होने वाले देवी जागरण झांकी जैसे कार्यक्रम सुचारू रूप से नहीं हो सके। घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं राजनीतिक दलों के लोग छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहे तीन बजे भोर से ही दर्शनार्थियों के लिए चाय पानी और अन्य व्यवस्थाओं में आयोजकों की टीम जुटी रही।नपं अध्यक्ष फुलवंती गोड़ ने कहा कि अचानक हुई बारिश के वावजूद वर्ती श्रद्धालुओं की आस्था छठ घाटों पर देखने को मिला बारिश के कारण खराब हुए रास्तों पर रात्रि में ही भस्सी गिरवाकर उसे बराबर करा दिया गया था ताकि सुबह किसी को भी पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वार्ड नंबर छः के सभासद नीतेश कुमार निषाद ने बताया कि आस्था के इस महापर्व पर इस बार शभी श्रद्धालुओं के लिए भोर तीन बजे से ही चाय व चना का का प्रबंध कर वितरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में सभी छठ घाटों पर पुलिस मौजूद रहे चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।इस दौरान टाटा चौधरी, शिवांश कुमार,निखिल कुमार, रोहित निषाद,सनी,अरविंद यादव आशीष कुमार अग्रहरी,विष्णु अग्रहरि,कादिर अली,सुबे लाल गुप्ता,गौरव,आदित्य व राहुल

news portal development company in india
error: Content is protected !!