तैयारी पूर्ण – विराट गोवर्धन पूजा एवं बिरहा दंगल 23 अक्टूबर को
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर गोवर्धन पूजा समिति की ओर से आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा एवं बिरहा दंगल की तैयारी बुधवार शाम पूर्ण कर ली गई हैं। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष जगतनारायण यादव ने बताया कि 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को गोवर्धन पूजा का खास आयोजन किया गया हैं। गाँव-गाँव से युवाओं की टोली गुरुवार को अपने-अपने अंदाज में श्री रामलीला मैदान पहुंचेंगे, जिसकी अध्यक्षता फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि रात्रि में बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया है।बिरहा मुकाबला विजय लाल यादव बिरहा सम्राट गाजीपुर तथा रवीना रंजन मोहनिया बिहार के बीच होगा।उन्होंने नगर और आसपास के ग्रामीणों से बिरहा दंगल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है।
उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद नेता विपक्ष लाल बिहारी यादव तथा विशिष्ट अतिथि रामनिहोर यादव अध्यक्ष सपा, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ रामजीत यादव, संजय यादव, श्याम बिहारी यादव,अनिल यादव तथा विजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी होंगे। पूजा का कार्यक्रम विगत वर्षो की भांति लगातार बाबा सुरेन्द्र पंथी सम्पन्न कराएंगे।







