शहर के मेन रोड में स्थित नंद कुमार गुप्ता से बाइक सवार दो लोगों ने दो लाख के दो सोने की अंगुठी लेकर हुये फरार

शहर के मेन रोड में स्थित नंद कुमार गुप्ता से बाइक सवार दो लोगों ने दो लाख के दो सोने की अंगुठी लेकर हुये फरार

झारखंड सवेरा
गढ़वा शहर के व्यवस्ततम मेन रोड में मां गढ़देवी मंदिर के समीप प्रसिद्ध व्यवसायी और जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता ठगी के शिकार हो गये. दो ठगों ने सोमवार को शाम साढ़े तीन बजे उनसे दो लाख रूपये की सोने की दो अंगुुठी लेकर चलते बने. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज में दोनों ठगो की तसवीर सामने आयी है. मामले की जानकारी देते हुये भुक्तभोगी व्यवसायी नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दो लोग जो दिखने में सभ्रांत लग रहे थे वे उनके दुकान में शाम पौने चार बजे पहुंचे और चॉकलेट खरीदकर खाया. इसके बाद उनसे कहा कि पंडित जी बोले हैं मंदिर में दान करने के लिये. तब उन्होंने कहा कि बगल में मां गढ़देवी की मंदिर है वहां जाकर दान कर दिजिये. इसके बाद ठगो ने 100 रूपये का नोट उन्हें देते हुये कहा कि इसे अपने गल्ले में रखे रूपये से स्पर्श करा दिजिये, जो उन्होंने करा दिया. इसके बाद दोनों बाहर निकल गये और फिर लौटकर दुकान में आये और कहा कि जो अंगुठी आप पहने हैं उसे निकालकर उसमें भी स्पर्श करा दिजिये. श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ से दो सोने की अंगुठियां निकालकर उसे स्पर्श कराने के लिये दिया. फिर ठगों ने 100 रूपये के नोट में दोनों अंंगुठियों को लपेटकर कहा कि आपके गल्ले में डाल रहे हैं पांच मिनट के बाद उसे निकालियेगा. इसके बाद उन्हें लेकर दोनों दुकान से बाहर आ गये और जाते समय पैर छूकर प्रणाम किया और बाइक पर सवार होकर निकल गये. शक होने के बाद जब वे वापिस अपने दुकान के गल्ले में देखा तो वहां उनकी अंगुठी नहीं थी और न हीं 100 रूपये का नोट. इसके बाद तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही एसडीपीओ नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!