रामलीला मैदान में 51 फिट के रावण के पुतले का हुआ दहन, दुद्धी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्योहार 

रामलीला मैदान में 51 फिट के रावण के पुतले का हुआ दहन, दुद्धी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्योहार

 

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र 

दुद्धी के श्री रामलीला मैदान में शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे 51 फिट के भारी भरकम रावण के पुतले का दहन किया गया ,राम रुपी किरेदार ने युद्ध पश्चात आज रावण के नाभि में अग्नि बाण मार कर उसका अंत कर दिया।जैसे ही रावण धुं धुं कर जलने लगा लोग तालियां बजाकर खुशियां जाहिर करने लगे और एक दूसरे के गले मिल दशहरे की बधाइयां और शुभकामनाएं दिए। इस दौरान जय श्रीराम के नारे से समूचा नगर गुंज उठा। वही बुराई पर अच्छाई की जीत अत्याचारी व अहंकारी रावण का अंत देखने हेतु रामलीला मैदान में आयोजित मेले में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही जहाँ लोगों ने मेले का भी जमकर लुप्त उठाया । वही पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले में सुरक्षा का खास इंतजाम देखने को मिला।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!