घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट पर सड़क और अंडरपास की दुर्दशा, घंटों फंसे रहे 18 ट्रक ,आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 50 पर सड़क और अंडरपास की बदहाल स्थिति ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नेशनल हाईवे से जुड़ा यह मार्ग जगह-जगह गहरे गड्ढों और ध्वस्त पीसीसी के कारण जर्जर हो चुका है। नतीजतन आए दिन लंबा जाम लगता है और राहगीर, साइकिल सवार तथा बाइक चालक हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडरपास निर्माण कंपनियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। टूटे पीसीसी और ध्वस्त सड़क के कारण घिवही गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे ग्रामीणों को 4–5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।मंगलवार (30 सितंबर 2025) को स्थिति चरम पर पहुंच गई, जब अंडरपास के गड्ढों में फंसकर करीब 18 ट्रक घंटों तक जाम में फंसे रहे। जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने स्वयं मोर्चा संभाला और जेसीबी मशीन लगाकर ट्रकों को बाहर निकाला। इस दौरान ट्रक चालकों को लगभग ₹10,000 तक खर्च करना पड़ा, तब जाकर वे अपनी मंजिल की ओर बढ़ पाए।ग्रामीण संतोष शर्मा समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और कंपनी की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र की जनता रोजाना संकट झेल रही है। हादसे आम हो गए हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सड़क और अंडरपास की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।







