राममय हुआ सोनभद्र जनपद, दुर्गा पंडालों में गुंजने लगे मंत्र

राममय हुआ सोनभद्र जनपद, दुर्गा पंडालों में गुंजने लगे मंत्र

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र 
ओबरा सोनभद्र नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर पंडालों में मां दुर्गा के पूजन के मंत्र से गुंज गया पूरा शहर ओबरा में लगभग 10 स्थान पर दुर्गा पूजा आयोजित किया जाता है जिसमें बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज गजराज नगर सहित विभिन्न अवस्थाओं पर पंडालों की सुंदरता सजावट कोलकाता के कलाकारों द्वारा की गई है पंडालों में लोक नृत्य आरती पूजन शंखनाद की प्रतियोगिताएं लेने के लिए सैकड़ो बच्चे भाग ले रहे हैं साथ ही पूरे पंडालों में देवी जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरा नगर उत्प्रोत हो गया है वहीं नगर के दो स्थानों पर रामलीला की गूंज मची हुई है एक तरफ सोने की लंका जल रही है तो दूसरी ओर मां सीता का अपहरण हो रहा है दशहरे के दिन जलने वाले रावण के विशालकाय पुतले का निर्माण नगर के दोनों रामलीलाओं में हो चुका है जिसको देखने के लिए बच्चे उत्साहित होकर बार-बार रावण के पुतले के साथ अपनी सेल्फी ले रहे हैं बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक दशहरा त्योहार 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा इसमें ओबरा में होने वाली दो जगहों पर रामलीलाओं में 2 अक्टूबर को श्री राम मंदिर के रामलीला का रावण दहन होगा तथा तीन अक्टूबर को सेक्टर 9 तापीय परियोजना के रामलीला का रावण दहन होगा

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!