विशुनपुरा प्रखंड में मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

विशुनपुरा प्रखंड में मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

आशुतोष,विशुनपुरा 

विशुनपुरा : प्रखंड मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रो में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन कलश स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों का पट खोल दी गयी है.
पूजा को लेकर सभी मंदिरों एवम पूजा पंडालों में भक्तिमय का माहौल बना रहा हुआ है. भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की.वही सप्तमी को प्रखंड के नवशक्ति संघ पिपरी, ओढेया, पिपरी कला, नवयुवक संघ महुली कला, अमहर, सारो युवा जन मोर्चा क्लब सहित पूजा पंडालो से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली. जो ग्रामीण ईलाको व गली मोहल्लों का भ्रमण कर विभिन्न नदीयो मे पहुंची. जहाँ श्रद्धालुओं ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर पूजा पंडाल पहुंचे. जहां विधि-विधान से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में देवी की पट खुलते ही पूजन आरम्भ किया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर घर-परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. कलश यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार व माता की जयघोषों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.वही ग्राम महुली में सोमेश्वर धाम में सप्तमी को श्रद्धालुओ की काफी भीड़ देखी गयी. सोमेश्वर धाम में श्याम बाबा द्वारा पूजन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसके बाद भंडार का भी चलाया गया. श्रद्धालुओ की उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. श्रद्धालु भक्त अपनी अपनी मुरादे लेकर सोमेश्वर धाम श्याम बाबा के पास आये थे. सबको आशीर्वाद भी दिया गया.

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!