हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जेएमडी हीरो गढ़वा शीर्ष पर : कपिल सिंह राजपूत 

 हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जेएमडी हीरो गढ़वा शीर्ष पर : कपिल सिंह राजपूत 

जेएमडी हीरो शोरूम ने रचा नया कीर्तिमान, राज्य प्रभारी कपिल सिंह राजपूत ने प्रेसवार्ता कर जताई खुशी
जितेंद्र सिंह, गढ़वा
गढ़वा शहर के चिरौंजिया स्थित जेएमडी हीरो शोरूम में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के राज्य प्रभारी कपिल सिंह राजपूत एवं सेल्स हेड आशीष सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने गढ़वा में कंपनी की अभूतपूर्व ग्रोथ पर हर्ष जताया. स्टेट हेड कपिल सिंह राजपूत ने कहा कि एक वर्ष पूर्व गढ़वा में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 28 प्रतिशत थी, लेकिन अधिकृत डीलर जेएमडी हीरो की मेहनत से यह बढ़कर 76 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यह पूरे झारखंड में कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिक पवन मुंजाल ने टिकाऊ और किफायती गतिशीलता समाधान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. इसी सोच के तहत कंपनी लगातार ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता वाले, आकर्षक और लागत-प्रभावी उत्पाद उपलब्ध करा रही है. श्री राजपूत ने दावा किया कि बहुत जल्द झारखंड में हीरो मोटोकॉर्प 80 से 90 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर होगा.उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ शीर्ष पर पहुंचना नहीं है, बल्कि ग्राहकों को संतोषजनक सेवा, क्वालिटी और सुविधा देना भी हमारी प्राथमिकता है. हीरो देशवासियों की पहली पसंद है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. प्रेस वार्ता में निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह एवं सरोज सिंह देव भी उपस्थित थे.

बाइक खरीदने पर ग्राहकों को मिल रहे टीवी व चांदी का सिक्का : मणिभद्र सिंह 

जेएमडी हीरो शोरूम गढ़वा के निदेशक मणिभद्र सिंह ने ग्राहकों के विश्वास और समर्थन के लिए आभार जताया. साथ ही स्टेट हेड कपिल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन को इस उपलब्धि का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किया है. जिसमें बाइक खरीदने पर ग्राहकों को मिलेंगे आकर्षक उपहार. इनमे एक चांदी का सिक्का, 52 इंच की एलईडी टीवी,5 लीटर पेट्रोल,एक डिक्की, एक घड़ी और एक हेलमेट शामिल है. निदेशक ने कहा कि यह ऑफर ग्राहकों के विश्वास और खुशी को और मजबूत करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है. और यहां सभी धर्मो का आदरपूर्वक सम्मान किया जाता है और अलग अलग त्यौहारों में सामाजिक सरोकार भी निभाते है. उन्होंने कहा कि एक लाख ग्राहकों को चांदी का सिक्का और टीवी दिया जाएगा।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!