दबंगई की पराकाष्ठा दीवार तोड़कर घर में घुसे पड़ोसी, ताला बंद कर की चोरी, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
विंढमगंज, सोनभद्र
थाना विंढमगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार में घटित एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना दिया है। नेशनल हाईवे NH-39 के अंबेडकर चौराहा के पास रहने वाले राम आधार गुप्ता पुत्र स्व. गौरी गुप्ता ने अपने ही पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दीवार तोड़कर घर में जबरन घुसपैठ की, कीमती सामान चोरी किया और फिर अंदर से ताला बंद कर दिया।पीड़ित राम आधार गुप्ता के अनुसार, उन्होंने लगभग चार वर्ष पूर्व विधिवत रजिस्ट्री और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पूर्व ग्राम प्रधान जदुनाथ प्रसाद यादव से जमीन खरीदी थी और मकान बनवाया था। दिनांक 19 सितंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे वे अपना घर खोलकर सामान रखकर बाहर गए। अगले दिन सुबह लौटने पर घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला।पास-पड़ोस की मदद से भीतर झांककर देखा गया तो यह साफ हो गया कि घर का ताला अंदर से बंद है और दीवार तोड़ी गई है। जब अंदर की स्थिति की पड़ताल हुई तो पाया गया कि पड़ोसी दशरथ गुप्ता पुत्र बच्चा साह और रविंद्र गुप्ता पुत्र दशरथ गुप्ता ने मिलकर घर में रखे लगभग 10 कुंतल सरिया, सीमेंट की 20 बोरियां, चौकी, बर्तन और कई अन्य सामान पार कर दिया है।पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपियों को थाने लाया।राम आधार गुप्ता का कहना है कि पिछले चार वर्षों से दशरथ गुप्ता लगातार उन्हें जमीन को लेकर परेशान कर रहे हैं। राजस्व विभाग की टीम कई बार मौके पर नापी कर जमीन को राम आधार गुप्ता के नाम पर सिद्ध कर चुकी है, बावजूद इसके दबंग पड़ोसी अपने पैसों और दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।राम अधार गुप्ता ने बताया कि “अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घर की दीवार तोड़कर सामान चोरी करना और अंदर से ताला बंद कर देना, केवल चोरी ही नहीं बल्कि मुझे और मेरे परिवार को भयभीत करने की एक बड़ी साजिश है। हम हर पल डर और आतंक के साये में जी रहे हैं।”ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना से पूरा गांव दहशत में है और लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में न्याय और कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कायम रह सके







