ओबरा राम मंदिर परिसर में मुकुट पुजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ 

ओबरा राम मंदिर परिसर में मुकुट पुजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ 

झारखंड सवेरा यूपी 

ओबरा सोनभद्र : स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में शनिवार की शाम मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक हर्ष देव पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय बैसवार, फौजदार सिंह ने संयुक्त रूप से मुकुट पुजन के साथ रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन किया गया। मुकुट पूजन व व्यास पीठ का पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से करते हुए नारियल अर्पित किया, साथ ही आगंतुक सभी अतिथियों का समिति ने आभार प्रकट करते हुए अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। श्री रामलीला के अध्यक्ष अधिवक्ता एसके चौबे ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि भगवान की स्तुति व स्मरण की यह लीला पूरी भव्यता को दर्शाते हुए ऐतिहासिक होगी। क्योंकि रामलीला का मंचन पौराणिक कथा एवं परंपरा को जीवंत रूप देने का काम कर रही है, सनातन धर्म को जागृत रखना ही हिंदू धर्म वह संस्कृति के प्रति अपने आप में गौरवपूर्ण है। श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा मंचन के प्रथम दिन नारद मोह का विस्तृत प्रस्तुतिकरण कर श्रोताओं का मन मोह लिया गया। कार्यक्रम के दौरान महेश जयसवाल, धुरंधर शर्मा, राम निवास तोमर व श्री राम लीला समिति के सचिव सुशील सिंह, अधिवक्ता कपूर चंद पांडे, पुष्पराज पांडे, अन्वेष अग्रवाल, नीलकांत तिवारी, गिरीश नारायण सिंह, कृष्णानंद वर्मा, सुनीत खत्री, नीलेश मिश्रा, रामदेव मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश तिवारी, सभासद राकेश मिश्रा, सभासद अमित गुप्ता, अजय पांडेय, समीर माली, छोटेलाल मिश्रा, अभिषेक सेठ, अनीश सेठ, कैलाश नाथ, आदित्य विश्वकर्मा, सुनील अग्रवाल, प्रेम सागर, महेश जायसवाल, अमरेश यादव, मुकेश जायसवाल, दिनेश सिंह मुंडी, राममिलन, राजीव चौधरी, रंजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक के विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। संचालन श्रीराम लीला समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सोनी ने किया।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!