रमना में नवरात्र-दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
झारखंड सवेरा
रमना नवरात्र एवं दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को रमना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीप अध्यक्ष शांति देवी ने की । प्रमुख करुणा सोनी, सीओ विकास पांडेय, थाना प्रभारी आकाश कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा,प्रखंड आध्यक्ष विशेश्वर मेहता सहित कई लोगों ने बैठक को संबोधित किया। अंचल अधिकारी विकास कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी तरह के उत्पात मचाने वाले एवं भ्र्म फैलाने का सूचना थाना को तुरंत दें।थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि अगर आपको किसी भी प्रकार के गतिविधि सही नहीं लगता है तो इसकी सूचना थाना को दें इस पर थाना तत्वरित कार्रवाई करेगी। जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहीं की दशहरा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से एवं प्रेम पूर्वक मनाने की पूजा हैबैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र राम ने दिया। बैठक में विरैची पासवान, धनंजय गुप्ता, गुलाम अली, कुलदीप पासवान, नसरुद्दीन अंसारी, गुलाम रसूल अंसारी, संतोष यादव एवं डॉ. पारसनाथ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई। सभी पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं व सुझाव रखे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे।







