विश्वकर्मा पूजा हमें मेहनत, निष्ठा और कर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है : कपिल सिंह राजपूत

विश्वकर्मा पूजा हमें मेहनत, निष्ठा और कर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है : कपिल सिंह राजपूत

 

जेएमडी हीरो ने महज एक वर्ष में सेल और सर्विस के क्षेत्र में झारखंड में नया कीर्तिमान स्थापित किया है : आशीष चौहान

 

जितेंद्र सिंह, गढ़वा 

शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर मूसलाधार बारिश के बीच भी पूरे जिले में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजन किया गया.  इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित चिरौंजिया के जेएमडी हीरो शोरूम में विशेष श्रद्धा और धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरो कंपनी के झारखंड प्रभारी कपिल सिंह राजपूत,एवं हीरो कंपनी के टीएम आशीष सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार तथा जेएमडी हीरो शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह एवं सरोज सिंह देव, मणिभद्र सिंह समेत शोरूम के कर्मचारी और शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.इस अवसर पर आयोजित भव्य पूजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भगवान विश्वकर्मा की आराधना की.

जेएमडी हीरो ने झारखंड में नया कीर्तिमान स्थापित किया है : कपिल सिंह राजपूत 

मौके पर मुख्य अतिथि हीरो कंपनी के झारखंड प्रभारी कपिल सिंह राजपूत ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान को सृजन और कौशल का प्रतीक माना जाता है.  यह पर्व हमें मेहनत, निष्ठा और कर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि जेएमडी हीरो ने महज एक वर्ष में सेल और सर्विस के क्षेत्र में झारखंड में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.और यह प्रतिष्ठान ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरा है.  यहां की टीम ने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और भरोसा दिलाकर एक मिसाल कायम की है.

जेएमडी का प्रबंधन क्षमता बेहद मजबूत : आशीष सिंह चौहान 

हीरो के टी एम आशीष सिंह चौहान ने कहा कि जेएमडी हीरो शोरूम का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस बात का प्रतीक है कि यहां की प्रबंधन क्षमता बेहद मजबूत है। उन्होंने बताया कि शोरूम न केवल ग्राहकों की जरूरतों को समय पर पूरा कर रहा है, बल्कि उच्चस्तरीय सेवा और पारदर्शिता के कारण लोगों का विश्वास भी लगातार जीत रहा है। यही कारण है कि शोरूम आज जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है।

ग्राहकों की विश्वास ही हमारी पूंजी है ; निदेशक

जेएमडी हीरो के निदेशक  मार्तंड प्रताप सिंह और मणिभद्र सिंह ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी असली पूंजी है.  हम आने वाले समय में और बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे.

जेएमडी हीरो शोरूम के बढ़ते कदम सम्मान का प्रतीक : एसडीएम 

जेएमडी हीरो शोरूम में आयोजित विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और श्रम का देवता माना जाता है। उनकी पूजा से न केवल कार्यक्षेत्र में प्रगति और सफलता की कामना की जाती है, बल्कि यह अवसर हमें श्रम, परिश्रम और कौशल के महत्व की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि जेएमडी हीरो शोरूम द्वारा इस तरह का भव्य आयोजन करना अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के प्रति सम्मान और सकारात्मक कार्यसंस्कृति का प्रतीक है।

मौके पर ये थे उपस्थित 

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें उमेश विश्वकर्मा, प्रभा विश्वकर्मा, अरुण पांडेय आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौके पर दिनेश कुशवाहा, प्रियम सिंह, प्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, अतुल कुमार पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

 

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!