जेएमडी हीरो में स्टेट हेड सर्विस एवं टीएम सर्विस का आगमन, स्टाफ को दिया आधुनिक प्रशिक्षण

जेएमडी हीरो में स्टेट हेड सर्विस एवं टीएम सर्विस का आगमन, स्टाफ को दिया आधुनिक प्रशिक्षण

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जेएमडी हीरो शोरूम में गुरुवार को हीरो कंपनी के स्टेट हेड सर्विस सुमित  एवं टीएम सर्विस रौनक कंजिलाल सर का शुभागमन हुआ। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने शोरूम के सभी स्टाफ को आधुनिक प्रशिक्षण दिया और उनका हौसला बढ़ाया।प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि बिक्री और सर्विस को और कैसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ व्यवहार, आफ्टर-सेल्स सर्विस में सुधार, आधुनिक तकनीक का प्रयोग और मार्केटिंग रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी समझाया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ग्राहकों को बेहतर सुविधा और समय पर सेवा उपलब्ध कराना ही सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर स्टाफ के साथ संवाद करते हुए सुमित  और रौनक कंजिलाल सर ने कहा कि हीरो कंपनी हमेशा ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी दिशा में जेएमडी हीरो गढ़वा की टीम लगातार अच्छा काम कर रही है। प्रशिक्षण से स्टाफ को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी, जिससे बिक्री और सर्विस दोनों में बढ़ोतरी होगी।कार्यक्रम के दौरान शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह और सरोज सिंह देव भी मौजूद रहे। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का मार्गदर्शन स्टाफ के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करेगा।प्रशिक्षण में शामिल सभी कर्मचारियों ने भी अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताते हुए इसे अपने कार्य में लागू करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और भविष्य की नई योजनाओं के साथ किया गया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!