मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मण्डल दुद्धी ने चलाया स्वच्छता अभियान मरीजों में फल ब्रेड का वितरण
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा मण्डल दुद्धी में सेवा पखवाड़ा शुरू किया। दुद्धी नगर पंचायत के शिवाजी तालाब पर सफाई अभियान चलाकर न केवल स्वच्छता का संदेश दिया,बल्कि देश सेवा की प्रेरणा भी लोगों तक पहुँचाई।सेवा पखवाड़ा के मण्डल संयोजक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुबह स्वच्छता अभियान चलाकर शिवाजी तालाब तथा तालाब के आस पास के घाटों को साफ किया इस दौरान स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे दुद्धी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत में कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि यह न सिर्फ भगवान विश्वकर्मा पूजा का पर्व है, बल्कि राष्ट्र के प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में जब प्रधानमंत्री बने तभी से राष्ट्र निर्माण में जुटे हुए हैं। वे एक दिन भी अवकाश लिए बिना लगातार देश सेवा कर रहे हैं।इसके उपरांत दोपहर में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा तथा इसके बाद हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों में बिस्किट ब्रेड फल का वितरण किया इस दौरान जिला मंत्री दिलीप पांडे मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने बतलाया कि सेवा पखवाड़ा आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूरे मण्डल में धार्मिक स्थलों, सामुदायिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता और युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान नारी शक्ति चौपाल प्रबुद्ध जनों का सम्मान करेंगे इस सेवा पखवाड़ा के तहत एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण भी करेंगे तथा सेवा की भावना के प्रति जागरूक करेंगे।इसी क्रम में शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दुद्धी संकट मोचन मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ तथा मिष्ठान वितरण भी किया जाना है।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाकार्य समिति सदस्य रामनिवास तोमर पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू सुमित सोनी डॉ शाह आलम भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर रॉय संजू तिवारी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चंद्रवंशी मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह अंशुमान रॉय पूर्व मण्डल मंत्री गोरखनाथ अग्रहरी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी महामंत्री विकास मद्धेशिया प्रवीण जायसवाल सभासद धीरज जायसवाल सोशल मीडिया संयोजक पीयूष कसेरा गौरव सिंह आयुष कुमार अमन जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें!







