ईद-ए मिलादुन्नबी का जश्न,निकला जुलूस,पैग़म्बर मोहम्मद की नारों से गूँज उठा शहर
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी/सोनभद्र : इस्लाम धर्म के लोगों ने पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन(बारह रबीउवल/बारह वफ़ात)के मौके पर रात्रि के दौरान धर्मगुरुओं द्वारा महफ़िल सजा कर प्रोग्राम किया ,प्रोग्राम करने के तत्त पश्चात अल सुबह से ही जुलुशे मोहम्मदी निकालने की तैयारियां जोशो खरोश के साथ होती रही दुद्धी नगर सहित ग्रामीण अंचलों के कई जगहों से जुलूस की शक्ल में डीजे के साथ मक्तब जब्बारिया के पास एकत्रित होकर हजारों हजार की संख्या में जन सैलाब हुजूर नशीरेमिल्लत की सरपरस्ती में ऊँट व घोड़ा को सजाकर इस्लामी झंडो के साथ जुलस निकाली गई।दुद्धी नगर के मेन रोड राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर तहसील चौराहा पर पैग़म्बर अकरम मोहम्मद साहब के जीवनी पर मौलाना नजीरुल क़ादरी द्वारा शानदार लगभग 10 मिनट तक तकरीर की गई,उसके बाद वहाँ से अमवार मोड़ तक जुलूस गई। वहाँ पर दुद्धी के अमवार मोड़ पर लगभग 20 मिनट तक मौलाना मसऊद रजा इब्ने हुजूर नशीरेमिल्लत द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर एक आलिशन तकरीर की गई पैग़म्बर साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद जुलूस दुद्धी जामा मस्जिद के पास पण्डाल में घण्टों प्रोग्राम चला।एक तरफ पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नाम से कमेटी के नौजवानों द्वारा लंगर चलाते रहें बिरयानी सहित रूवाबज सर्बत,खजूर,मीठा, पानी,जर्दा जैसे खाने पीने की सभी प्रकार की सामग्री चलती रही। जैसे इस्लाहल मुस्लेमीन कमेटी,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,फैजाने रज़ा,ताजुसरिया,अल ऊमर, हुसैनी कमेटी के द्वारा लंगर चलाया गया।इधर लंगर चलती रही उधर मंच पर धर्मगुरुओं द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब की आमद आमद की खुशी में मजलिशें होती रही।मंच पर हुजूर नशीरेमिल्लत साहब,मौलाना मसऊद रज़ा, मौलाना नजीरुल क़ादरी, कारी उष्मान,हाफिज व कारी अलीमेद्दीन,मौलाना शमीम,दुद्धी जामा मस्जिद के ईमाम सईद अनवर,मौलाना गुलाम सरवर, एलाउंसर(संचालन)हाफिज रिजाउल मुस्तफा कौनैंन अलि जैसे सख्सियतों से स्टेज जलवा अफरोज रहें।वही दुद्धी जामा मस्जिद इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर आलीजनाब रहीम बख्स उर्फ कल्लन खान के सदारत में जुलूस निकाली गई,वही केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आलीजनाब फत्तेह मोहम्मद(मन्नू खान) व ज़नाब कलीमुल्ला खान व केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के पूर्व सदर आलीजनाब सेराज खान के देख रेख में जुलूस निकाली गई।महिमाने ख़ुसूसी में संजय कुमार धुर्वे व राकेश आज़ाद रहें,जुलूस के दौरान कानूनी सलाहकार एडो0 सैफुल्लाह,एडो0 तबरेज़ आलम,आदिल खाँ, राजा बाबू खान,डॉ एजाजुल हुडा,गुड्डू खाँ,राफे खाँ,नीलू खाँ, इब्राहिम खाँ,महबूब खाँ, मुजिफ़ खाँ,शरफू खाँ,मैनु,तालिब शाह,सरफराज शाह,आशिफ खाँ,मेराज क़ादरी,अलि रज़ा,रिज़वान,आरिफ,जीशान,फिरोज शेर खाँ, गोरख खाँ, बाबू डॉन,सैफ़ी खाँ सहित हजारों हज़ार की संख्या में लोग मौजूद रहें।सुरक्षा की दृष्टिगत एडिश्नल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाल मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में कस्बा इंचार्च जय शंकर राय की देखरेख में मय पुलिस के जवान सहित पीएसी की जवान मुस्तैद रहें।