पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित 

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित 
झारखंड सवेरा, गढ़वा
शिक्षक दिवस के अवसर पर कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवासीय परिसर में गुरुवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने जिले के कई प्रतिष्ठित शिक्षकों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ और राष्ट्र निर्माण के सबसे बड़े आधार स्तंभ होते हैं. एक शिक्षक अपने ज्ञान और अनुभव से न केवल बच्चों को पढ़ाता है, बल्कि उनके अंदर अनुशासन, संस्कार और जिम्मेदारी की भावना भी जगाता है. उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन से हमें यह सीख दी है कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान का निर्माण करना है.उन्होंने आगे कहा कि आज जब समाज तेजी से बदल रहा है, तब शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो आने वाली पीढ़ियों को सही मार्ग दिखाकर राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम अपने गुरुजनों का सम्मान करें और उनकी बातों को जीवन में उतारें.समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक और विद्यार्थी भी मौजूद रहे. सभी ने शिक्षक दिवस के इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में गुरु-शिष्य परंपरा को और मजबूत करते हैं.मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनके योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा. पूरा वातावरण गुरुजनों के प्रति सम्मान और आभार की भावना से ओतप्रोत रहा.
इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के सेवानिवृत प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिंह, कमलेश पांडेय, नामधारी कॉलेज की नीता वर्मा, सेवा निवृत शिक्षक अशर्फी राम,शांति निवास उच्च विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर रौशना, संत पाल एकेडमी की प्राचार्य सिस्टर शांति,सिस्टर करुणा,गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय केे प्राचार्य विश्वविजय सिंह, प्रधानाध्यापक मेराल के सेवानिवृत्त गोपाल राम, कल्याणपुर की शिक्षिका प्रेमशीला देवी,सीएम एक्सीलेंस इंटर विद्यालय रामा साहू के शिक्षक सत्येंद्र राम,राजकुमार चंद्रा, शिक्षक, गोविंद हाई स्कूल के शिक्षक हेमेंद्र दास, सेवानिवृत्त प्राचार्य पारस तिवारी, शिक्षक सुधाकर कुमार सिंह, प्रभात कुमार का नाम शामिल है.
रिपोर
news portal development company in india
error: Content is protected !!